क्या है ? ग्रीन,ऑरेंज और रेड जोन ।

पिछले कई महीनों से विश्व के 182 देश कोरोना वायरस जैसी महामारी से लंबी जंग लड़ रहे हैं. चीन, अमेरिका जैसे ताकतवर देशों ने भी कोरोना वायरस के सामने अपने घुटने टैक दिए है. लेकिन अभी तक इसकी वैक्सीन  तैयार नहीं हो पाई है. सभी देशों ने कोरोना वायरस से जंग जितने के लिए एक मात्र हथियार लॉकडाउन को अपनाया हुआ है. भारत ने भी एक दिन के जनता क्फयू के बाद 1.35 करोड़ आबादी वाले देश में लॉकडाउन को अपनाते हुए 25 मार्च से 14 अप्रेल तक और 15 अप्रेल से 3 मई तक का लॉकडाउन पूरा किया. लेकिन पिछले दस दिनों में भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या बढ़ने के कारण  केंद्र सरकार ने तीसरी बार लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है. तीसरे चरण के लॉकडाउन के लिए गृह मंत्रालय की तरफ से नए निर्देश जारी किए गये हैं. आपको बता दें की इस बार भी तालाबंदी जरुर है लेकिन देशवासियों के लिए खुशखबरी है. देशभर को ग्रीन, ऑरेंज और रेड जोन में तब्दील कर दिया गया है जिसमें 130 जिले रेड जोन, 284 ऑरेंज, 319 ग्रीन जोन में आते हैं। 


किस जोन में मिलेगी किस तरह की छूट?

ग्रीन जोन – ग्रीन जोन में वह जिले शामिल होंगे जहां अभी तक कोरोना का कोई मामला नहीं आया है. अगर किसी जिले में पिछले 21 दिनों से कोरोना का कोई भी मामला दर्ज नहीं हुआ है तो रेड जोन ग्रीन जोन में तब्दील हो जाएगा. पहले ग्रीन जोन के लिए 28 दिन की शर्त थी अब इसे घटा कर 21 दिन कर दिया गया है. इन जिलो में राष्ट्रीय स्तर पर लागू प्रतिबंध के आलवा कोई और प्रतिबंध नही होगा. यहां सभी तरह के आर्थिक कार्यो को करने की  छूट दे दी गई है. इसी के साथ 50 फीसीदी सवारी के साथ बस और अन्य वाहन चलाने की भी अनुमति है. आज से इन इलाकों में सभी तरह की दुकाने खुलेंगी. लेकिन सोशल डिस्‍टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा और किसी भा स्थान पर भीड़ इकट्ठा नहीं होगी.

ऑरेंज जोन -  जब किसी रेड जोन क्षेत्र में 14 दिन तक कोई नया केस नहीं मिलता तो उसे रेड से बदलकर ऑरेंज जोन का नाम दे दिया जाता है. इस तरह के जोन में वो इलाके या जिले आते हैं जहां से संक्रमण के कुछ मामले निकलकर सामने आते हैं.  रेड जोन में प्रतिबंधित ओला, उबर जैसी टैक्सी को एक पैसेंजर के साथ चलाने की अनुमति मिल गई है. इसी के साथ  दोपहिया वाहन को भी पीछे एक सवारी को बैठाने की इजाजत दी गई है जो रेड जोन में नहीं है. ऑरेंज जोन में जरुरी सेवाओं की पूर्ती के लिए अब से जा सकेंगे.

रेड जोन - रेड जोन का अर्थ है कि यहां पर संक्रमण की चपेट में कई लोग आ चुके हैं और यह जोन सबसे ज्यादा खतरनाक होता है. यहां ऑरेंज और ग्रीन जोन से ज्यादा पबंदी होती है. तीसरे चरण के लॉकडाउन में यहां केवल सावधानी और शर्तों के साथ कुछ छूट मिली है. 

No comments

Theme images by luoman. Powered by Blogger.