स्वास्थ्य को लेकर अफवाहों को अमित शाह ने किया खारिज, बोले- मैं स्वस्थ हूं, किसी बीमारी से पीड़ित नहीं
- स्वास्थ्य की अफवाहों पर अमित शाह का जवाब
- अफवाहों को किया दरकिनार
- ट्वीट के जरिए दी
सही जानकारी
- ‘मैं
पूर्ण रुप से स्वस्थ हूं, कोई बिमारी नही’
फोटो सोर्स - गूगल |
अमित शाह ने स्वास्थ्य की अफवाहों को किया खारिज कहा- ‘मैं पूर्ण रुप से स्वस्थ
हूं’
पिछले कुछ दिनों से गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) की स्वास्थ्य
को लेकर अफवाएं फैलने के बाद शनिवार को
खुद अमित शाह (Amit Shah) ने ट्वीट कर अपने स्वास्थ्य की सही जानकारी देकर सारी अफवाहों को खारिज कर
दिया है. दरअसल कुछ दिन पहले अमित शाह (Amit Shah) की तस्वीर के साथ उनके नाम से एक फर्जी
ट्विटर (Twitter) अकांउट बनाया गया था. जिसके बाद उस फर्जी अकांउट से एक ट्विट करके यह दावा
किया गया था कि वह (Amit Shah) एक गंभीर बीमारी से ग्रसित है. जिसके बाद उस फर्जी
ट्विटर अकांउट से किया गया ट्विट का ‘स्क्रीनशॉट’
सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया. जिसकी वजह से लोगों के बीच अमित शाह की तबियत को लेकर ग़लत ग़लत अफवाएं फैलने लगी.
अफवाहों पर अमित शाह का जवाब
शनिवार को अमित शाह (Amit Shah) ने ट्विट के जरिए इन
अफवाहों पर विराम लगाते हुए जवाब दिया और उनके स्वास्थ्य की चिंता करने वालों के लिए एक संदेश लिख कर
अपने स्वास्थ्य की सही जानकारी दी है.
संदेश में उन्होंने कहा है कि 'पिछले
कुछ दिनों से कुछ मित्रों ने सोशल मीडिया के माध्यम से मेरे स्वास्थ्य के बारे
मे मनगढ़ंत अफवाहें फैलाई हैं. यहां तक कि कुछ लोगों
ने
मेरी मृत्यु के लिए ट्वीट कर दुआ मांगी है.
‘मैं
पूर्ण रूप से स्वस्थ हूं और मुझे कोई बीमारी नहीं है'
अमित शाह ने ट्वीट में यह भी जानकारी देते हुए कहा की ‘मैं पूर्ण रूप से स्वस्थ हूं और मुझे कोई बीमारी नहीं है’. उन्होंने आगे लिखा, 'देश इस समय कोरोना वैश्विक महामारी से लड़ रहा है और देश का गृह मंत्री होने के नाते देर रात तक अपने कार्यों में व्यस्त रहने के कारण मैंने इस सब पर ध्यान नहीं दिया. जब यह मेरे समने आया तो मैंने सोचा कि ये सभी लोग अपनी काल्पनिक सोच का आनंद लेते रहें, इसलिए मैंने कोई स्पष्टता नहीं दी, परंतु मेरी पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं और मेरे शुभचिंतकों ने विगत दो दिनों से काफी चिंता व्यक्त की, उनकी चिंता को मैं नजरअंदाज नहीं कर सकता’ शाह ने आगे लिखा, 'हिंदू मान्यताओं के अनुसार ऐसा मानना है कि इस तरह की अफवाह स्वास्थ्य को और अधित मजबूत करती है. इसलिए मैं ऐसे सभी लोगों से आशा करता हूं कि वो यह व्यर्थ की बातें छोड़ कर मुझे मेरा काम करने देंगे और स्वयं भी अपने काम करेंगे' साथ ही उन्होंने लिखा, 'मेरे शुभचिंतकों और पार्टी के कार्यकर्ताओं का मेरा हालचाल पूछने और मेरी चिंता करने के लिए मैं आभार व्यक्त करता हूं। जिन लोगों ने ये अफवाहें फैलाई हैं उनके प्रति मेरे मन में कोई दुर्भावना या द्वेष नहीं है। आपका भी धन्यवाद।'
अमित शाह के स्वास्थ्य की अफवाहों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा
अध्यक्ष जेपी नड्डा (JPNadda) ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह जी के स्वास्थ्य के बारे में
असंवेदनशील टिप्पणी करना अत्यंत निंदनीय है. किसी के स्वास्थ्य के बारे में ऐसी
भ्रामक जानकारी फैलाना उन लोगों की मानसिकता को दर्शाता है. मैं इसकी कड़ी निंदा
करता हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि ऐसे लोगों को ज्ञान दें.
साथ ही केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने ट्वीट कर कहा की, 'आप दीर्घायु हों यही हम सबकी कामना है.
वहीं केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने
एक निजी टीवी चैनल से खास बातचीत में कहा कि सेहत पर अफवाह फैलाना गंदी मानसिकता
है.
पुलिस हिरासत में लिए गए चार संदिग्ध
आपकों बता दें की अमित शाह के नाम पर फर्जी ट्वीट प्रसारित करने के मामले में अहमदाबाद
पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरु कर दी गई है. उनके
खिलाफ आइटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
No comments