सीने में दर्द की शिकायत के बाद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एम्स में भर्ती
- पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह एम्स में भर्ती
- सीने में दर्द की शिकायत के बाद लाए गए एम्स
- डॉक्टर की निगरानी में हैं डॉ मनमोहन सिंह
फ़ोटो सोर्स - गूगल |
देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह (Dr. Manmohan singh) की तबीयत खराब होने के बाद रविवार रात पौने नौ बजे उन्हें देश की राजधानी दिल्ली के एम्स (AIIMS) में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि डॉ. मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) को सांस लेने में दिक्कत और सीने में दर्द की शिकायत आ रही है. एम्स में कॉर्डियोलॉजी प्रोफेसर डॉ. नीतीश नायक की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है. डॉ. नायक ने कहा, "उन पर निगरानी रखी जा रही है. बता दें कि साल 2009 में डॉ. सिंह की एम्स में बाइपास सर्जरी भी हुई थी".
सूत्रों के अनुसार
सूत्रों के मुताबिक सीने में दर्द की शिकायत के बाद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Dr. Manmohan Singh) को एम्स लाया गया. जिसके बाद एम्स में मनमोहन सिंह को कार्डियो थोरासिक वॉर्ड में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टर उनके उपचार में लगे हुए हैं. जिसके बाद मनमोहन सिंह के करीबी सूत्रों ने यह भी बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह फिलहाल डॉक्टर्स की निगरानी में हैं और चिंता की कोई बात नही है.
सोशल मीडिया पर जल्द स्वस्थ होने की कामना
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Former Prime Minister Manmohan Singh) के अस्वस्थ होने की जानकारी के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) ने उनके स्वस्थ होने की कामना की है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा, 'देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अस्वस्थ होने की अभी जानकारी मिली. ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'
वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा कि वो पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को एम्स में भर्ती कराने के बाद काफी चिंतित हैं. अशोक गहलोत ने मनमोहन सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पूर्व पीएम मनमोहन जल्दी ठीक होंगे.
आपको बता दें कि मनमोहन सिंह कांग्रेस (Congress) के दिग्गज नेता और देश के 13वें प्रधानमंत्री रहे हैं. मई 2004 से लेकर मई 2014 तक लगातार 10 साल मनमोहन सिंह देश के प्रधानमंत्री रहे है. वहीं जून 1991 से मई 1996 तक मनमोहन सिंह देश के वित्त मंत्री भी रह चुके हैं. 1991 के इकनॉमिक संकट से देश को उभारने में डॉ मनमोहन सिंह की अहम भूमिका रही है, इसके अलावा मनमोहन सिंह ने आरबीआई (RBI) के 15वें गवर्नर के रूप में भी कार्य किया है.
No comments