मंगलवार से ट्रेन यात्रा कर सकते हैं आप, लेकिन कैसे पढ़े पूरी खबर..

  • 12 मई से पैसेंजर ट्रेन की सेवा  बहाल
  • आज शाम 6 बजे से IRCTC पर होगी बुकिंग
  • रेल मंत्री पियूष गोयल ने  ट्वीट कर दी जानकारी
  • नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना होंगी ट्रेन


                                                              फोटो सोर्स - गूगल

लॉकडाउन 3.0 में पीयूष गोयल ने  रेलवे को दिखाया ग्रीन सिगनल

लॉकडाउन के तीसरे चरण में भारतीय रेलवे श्रमिक ट्रेन चलाने के बाद अब दिल्ली, मुंबई, रांची और पटना के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी में है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि. इस योजना के तहत दिल्ली से 15 शहरों के लिए ट्रेन चलाई जाएंगी.

12 मई से ट्रेन चलाने की  तैयारी

लॉकडाउन के चलते  भारतीय रेलवे सेवा को भी बन्द कर दिया गया था, लेकिन 3.0 में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रेलवे सेवा को दोबारा 12 मई से शुरू करने का ऐलान किया है, इस सूचना की जानकारी रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर दी है.  जिसके चलते 12 मई से  पैसेंजर ट्रेन की सेवा शुरू करने की योजना बनाई हैं. जिसके लिए आज शाम 4 बजे से IRCTC पर  बुकिंग होना शुरू हो जाएगी.  इसके बाद रेलवे इस योजना को और बढ़ाने की तैयारी में है. यह सभी ट्रेन स्पेशल ट्रेन होंगी जिन्हें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से देश के अलग-अलग 15 हिस्सों में चलाया जाएगा.

दिल्ली से 15 शहरों में जाएंगी ट्रेन

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि, बेंगलुरु, मुंबई, रांची और पटना के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी हो रही है. आपको बता दें कि इस योजना के तहत नई दिल्ली से 15 शहरों के लिए ट्रेन चलाई जाएंगी. इस बात कि जानकारी रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को बयान जारी करते हुए ट्वीट किया, ट्वीट में पीयूष गोयल ने  लिखा है, रेलवे बारी-बारी से पैसेंजर ट्रेन चलाने के बारे में सोच रहा है और इसे 12 मई से शुरू किया जा सकता है. पीयूष गोयल ने बताया कि शुरू में 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी और ये ट्रेन नई दिल्ली से शुरू होकर देश के अलग-अलग स्टेशनों तक जाएंगी. आपको बता दें कि 12 मई से शुरू होने वाली स्पेशल ट्रेन की बुकिंग 11 मई दिन सोमवार  शाम 4 बजे  से  IRCTC पर शुरू होगी.


रेल मंत्रालय ने  6 दिन में चलाई 300 श्रमिक ट्रेन

इससे पहले रेल मंत्री पीयूष गोयल ने राज्य सरकारों से अपील कि थी,  कि वे अपने यहां ट्रेन भेजने की इजाजत दें ताकि अलग-अलग राज्यों में फंसे मजदूरों को उनके घर पहुंचाया जा सके. जिसके लिए रेल मंत्री ने एक ट्वीट करते हुए  लिखा, 'मैं सभी राज्य सरकारों से अपील करता हूं कि वे ट्रेन चलाने की अनुमति दें ताकि अन्य प्रदेशों में फंसे प्रवासी श्रमिकों को निकाला जा सके'. जिसके बाद केंद्र की इजाज़त से रेलवे ने  फंसे प्रवासियों को उनके घर पहुंचाने के लिए श्रमिक  स्पेशल ट्रेन चलाई गई . इसके बाद रेल मंत्री ने एक दूसरे ट्वीट के जरिए ये जानकारी देते हुए बताया कि, प्रधानमंत्री के निर्देश पर पिछले 6 दिन से रेलवे ने 300 श्रमिक ट्रेन चलाने का काम शुरू कर दिया है. वहीं एक आंकड़े के मुताबिक 10 मई तक 1 हजार घंटे में भारतीय रेल ने 350 श्रमिक ट्रेन को चलाया है. इसमें सफर करने वाले मुसाफिरों को मुफ्त खाना और पानी दिया जा रहा है. रेलवे ट्रेन तभी चला रहा है जब उस राज्य की ओर से इसकी अनुमति मिल रही है. जिस राज्य में मुसाफिरों को भेजना है, उस राज्य की ओर से इजाजत भेजी जा रही है. तब श्रमिकों को उस राज्य में ट्रेन से भेजा जा रहा है. ऐसी ट्रेनों में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करना अनिवार्य है.



आपको बता दें कि अब भी मजदूर अपने घर लौटने के लिए दिन रात पैदल यात्रा कर रहे हैं.

1 comment:

Theme images by luoman. Powered by Blogger.