शराब की दुकान में मची लूट
- लॉकडाउन 3.0 में खोली गई शराब की दुकानें
- अतिरिक्त टेक्स लगा कर बेची गई शराब
- पहले दिन पांच राज्यों में बिकी 554 करोड़
की शराब
- दुकानों पर एक साथ इकट्ठा हुए लोग
- सोशल डिस्टेनसिंग का उड़या मजाक
- तीसरे दिन भी शराब की दुकानों पर उमड़ी
भीड़
फोटो सोर्स : गूगल |
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को कम करने
के लिए पूरे देश में पिछले 40 दिन से लॉकडाउन लागू है, जिसके कारण देश में सभी
व्यापारियों की हालत खसता हो गई है, साथ ही देश की अर्थव्यवस्था को रोजाना लाखों
रुपये नुकसान
उठाना पड़ रहा है. आपको बता दें की एक माह में करीब 25
करोड़
राजस्व का नुक़सान हो चुका है. इसी बीच लॉकडाउन के तीसरे चरण की सूचना गृह मंत्रालय
द्वारा दी गई और नई गाइडलाइन जारी की गई, जिसके तहत देश के हिस्सों को रेड, ऑरेंज
और ग्रीन जोन में बांट दिया गया साथ ही जिलों को जोन के हिसाब से छूट दी गई. जिसके
बाद केंद्र की अनुमति से राज्यों में शराब की दुकानें खोलने का ऐलान किया गया.
गौरतलब है कि लॉकडाउन के कारण शराब की दुकानों के बंद होने से सरकार को प्रतिदिन
करीब 80 लाख से अधिक का
नुकसान हो रहा था.
इन पांच राज्यों में बिकी 554 करोड़
की शराब
देशव्यापी लॉकडाउन के बीच सभी दुकानों के
साथ शराब की दुकानों को भी बंद रखा गया, जिसको सीधा राजस्व में नुकसान के रुप में
देखा गया. गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार सोमवार को शराब की दुकानें
खोली गईं. जिसके बाद लोगों ने सुबह से ही ठेकों के बाहर जमा होना शुरू कर दिया और दो
किलो मीटर लंबी कतारों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करने लगे. इसका अंदाजा
इसी बात से लगाया जा सकता है कि लोग शराब की दुकान खुलने का कितनी बेशर्बरी से
इंतजात कर रहे थे. आपको बता दें कि शराब की दुकान खुलने के पहले ही दिन में उत्तरप्रदेश
समेत चार राज्यों में 554 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई, जिसमें महाराष्ट्र
में 200 करोड़, राजस्थान में 59
करोड़, कर्नाटक में 45
करोड़, छत्तीसगढ़ में 25 करोड़ और अकेले उत्तरप्रदेश में 225 करोड़ रुपये की शराब
बिकी.
शराब में अख़िर कितना नशा ?
अलग-अलग राज्यों से आ रही तस्वीरों को देख
कर आप भी हैरान रह जाएंगें. एक तरफ शराब खरीदने के लिए लोग रात से ही कतार में बैठ
कर सुबह दुकान खुलने का इंतजार कर रहें हैं तो दुसरी तरफ शराब की दुकानों के बाहर
सोशल डिस्टेसिंग के लिए बने घेरों में अपने चप्पल,
बॉटल,
बैग
और दूसरी चीजें रखकर रिजर्वेशन के साथ दुकान खुलने का इंतजार कर रहे हैं.
इसी बीच शराब के दिवानों का एक वीडियों भी
सामने आया, दरअसल वह वीडियों नैनीताल के एक ठेके के बाहर का है, जहां शराब के लिए
लोगों ने अपनी दिवानगी की सारी हदें पार कर दीं. दीवानों ने भारी बारिश और
ओलावृष्टि में भी छाते के साथ लाइन में खड़े रहकर शराब मिलने का इंतजार किया.
राजधानी दिल्ली में भी लोगों के लाइन में
खड़े होने के लिए हाथ पर नंबर तक तक लिख दिए गए हैं. यहां तक की एक शख्स तो शराब
की दुकान के बाहर लाइन में लगे लोगों का सम्मान करने के लिए फूलों की बारिश तक करते
नजर आए.
No comments